BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा बांसवाड़ा शहर में गाँधी मूर्ति से भारत माता की जय शोभा यात्रा निकाली गई धर्म रक्षा हेतु महिलाओं ने केसरिया साफा पहन कर भाग लिया तो वही कई सत्संग मंडलो ने भी अपने बैनर तले झाकियां निकाली ये शोभा यात्रा जो पिपलीचौक नई आबादी होते हुवे कलेक्ट्री चौराहा से भारत माता मंदिर परिसर तक पहुंची।
