बांसवाड़ा जिला पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, चार डकैती का खुलासा कर 2 शातिर चोरों को पकड़ा।

0
162
WhatsApp Image 2023 03 23 at 1.09.22 PM
WhatsApp Image 2023 03 23 at 1.09.22 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट – बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में चोरी का प्रयास करने वाले लुटेरों का मात्र 3 घंटे में किया गिरफ्तार जिला पुलिस कप्तान SP अभिजीत सिंह , ASP – कान सिंह भाटी – DYSP – सूर्यवीर सिंह राठौड़ तथा थाना राजतालाब थानाधिकारी राम रूप मीणा सूचना मिलते ही मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तुरंत टीमों का गठन कर अज्ञात बदमाशों की तलाश की शुरू तो विजयपाल उर्फ़ टाइमपास पुत्र वागुड़ा निनामा निवासी कुपड़ा पीपलखूंट दूसरा शातिर चोर मुकेश पिता मदन वागरी निवासी कमर्शियल कॉलोनी बांसवाड़ा को डिटेन किया सख्ती से पूछताछ में विजय पाल उर्फ टाइमपास ने चार स्थानों पर चोरी करना किया स्वीकार, जिसमे श्रीराम स्टोन सेनेटरी की दुकान में चोरी व नकबजनी की मध्यरात्रि के बाद साथ ही धार्मिक स्थल , श्री राम मंदिर,पर चोरी करने के बाद पास ही में हनुमान मंदिर, में भी की चोरी चोरी हुए आभूषण , 5 मुकुट , 1 दानपात्र भी मुकेश बागरी से किया बरामद थाना राजतालाब पुलिस टीम ने कुल 4 वारदातों का मात्र 3 घंटे में खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे, एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी नकबजनी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम, थानाराजतालाब थानाधिकारी रामरूप मीणा ,गणपत लाल उपनिरीक्षक, नटवरलाल सहायक उप निरीक्षक ,रघुवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक, विशाल सिंह हेड कांस्टेबल ,नेपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल सिंह कॉस्टेबल, आदि ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का किया खुलासा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here