BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – यह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल & पी आर मनोज शाह ने बताया की आज मुख्य अतिथि बिजनेस हेड डेनिम सुकेतु शाह, चीफ ओपरेटिंग आफिसर मयूर नगर लोधा योगेश दत्त तिवारी, बी एम डी प्लान्ट हेड संजय शर्मा ने मयूर नगर लोधा वर्सेस बी एम डी और ऋषभदेव वर्सेस डेनिम के बीच होने वाले मैच का शुभारम्भ टॉस कर किया, मयूर नगर लोधा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर 111 रन बनाये जहा बी एम डी ने 19 वे ओवर में 6 विकट से जीत हासिल की ओर दूसरे मैच में डेनिम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया, डेनिम टीम ने 5 विकट पर 236 रन बनाकर 171 रनो से जीत हासिल की।बी एम डी टीम के किशन ने 3 चौके के साथ 43 रन बनाए एवं डेनिम टीम के आयुष पारिख ने कुल 69 रन बनाए जिसमें 2 छक्के व 5 चोके के साथ टीम को जीत हासिल कराई। मेन ऑफ द मैच बी एम डी के किशन व डेनिम में आयुष पारिख रहे।स्वागत अरुण वीर सिंह यादव, आभार अरबिंद मिश्रा ने किया। एम्पायर डी सी ए के सदस्य पराग चौबीसा, कुणाल व मिहिर पटेल, के साथ ऑनलाइन स्कोरर नयन मईडा थे, इस अवसर पर मयूर परिवार के सदस्य महिलाए बच्चे व उच्च अधिकारी नरेंद्र भंडारी, ममतेष जैन, संजय उपाध्याय, महेश कुमावत, महेश मालपानी, के सी विलसन, हरपाल सिंह, डाक्टर संजय गुप्ता, इंटक जिला अध्यक्ष धनपाल चारपोटा आदि उपस्थित थे।
