BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने VC के जरिये राजस्थान सरकार की जनहित योजनाओं को देखा और सुना ,जिसमे मुख्य मंत्री गेहलोत ने क्या कहा – इस लाभार्थी योजना के विशाल कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ATD मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने भी लोगों को सम्बोधित कर राजस्थान सरकार की जनहित योजनाओं को लोगों को बताया, इसी के साथ मंच पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा , नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी , चांदमल जैन , विकेश मेहता , समाजसेवी उद्यमी डॉक्टर मुनव्वर हुसैन , CMHO डॉक्टर तबियार , एवं कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे , इस रंगमंच में भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों के लिए अलग से कुर्सियां और मंगवानी पड़ी , साथ ही घंटो बैठकर शुरू से अंत तक अशोक गेहलोत की योजनाओ और मुख्यमंत्री के जन सन्देश को भी पूरा सुना। कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकाश मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी कोंग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन विकेश मेहता एडीएम डॉ दिनेश राय सपेला सीईओ गोविन्द सिंह राणावत थे।
![](https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-31-at-6.48.41-PM-1-1024x576.jpeg)