हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

0
277
WhatsApp Image 2023 04 06 at 5.32.32 PM
WhatsApp Image 2023 04 06 at 5.32.32 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी – आरएसडब्ल्यूएम मयूर नगर लोधा हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा पाठ वह हवन कार्यक्रम किया गया।यह जानकारी देते हुए उप महाप्रबंधक लीगल एवं पीआर मनोज शाह ने बताया कि मयूर नगर लोधा मैं हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खड़गदा गोवर्धन विद्या विहार संस्कृत विद्यालय के आचार्य हितेष शिव नारायण दीक्षित के नेतृत्व में हवन व पूजा-पाठ यजमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी व वीना तिवारी के साथ-साथ एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप यूनिट बांसवाड़ा के परिवार सदस्य ने उपस्थित होकर हवन के बाद हनुमान चालीसा पाठ कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया।इस अवसर पर उच्च अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, गोपाल लाल काबरा, अरबिंद मिश्रा, सतपाल महादेव, नरेंद्र भंडारी, सचिन सोडानी,सुनील डाड, सतकाम श्रीवास्तव, बृजेश वर्मा, महिला क्लब अध्यक्ष वीना तिवारी समस्त सदस्यों के साथ, महेश मालपानी, अभिमन्यु सिंह चुन्डावत,यूनियन प्रतिनिधि प्रभुलाल जोशी, शिवलाल जोशी, घनश्याम, अमर सिंह, भारत सिंह, नाहर सिंह, आदि उपस्थित थे बागवानी इंचार्ज राहुल शेखावतने शिव हनुमान मंदिर की सजावट की और सभी पंडितों व अतिथियों का स्वागत क्लब उपाध्यक्ष ममतेष जैन ने आभार व संचालन अरूण वीर सिंह यादव ने जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here