CM गहलोत बोले- जो भी मंत्री बनता है वो अपने राज्य का विशेष ध्यान रखता है।

0
112
ashok 2
ashok 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को याद दिलाया कि वो राजस्थान के हैं और राजस्थान का भी ध्यान रखें।अजमेर से चलकर दिल्ली कैंट तक चलने वाली राजस्थान की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही कहा, आपने राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं और आपका धन्यवाद करता हूं।गहलोत बोले, प्रधानमंत्री जी रेल के मामले में अभी भी राजस्थान के बांसवाड़ा और टोंक रेल मार्ग से वंचित हैं, जिसका आपको ध्यान रखना होगा। क्योंकि यह इलाके भी राजस्थान के लिए बहुत जरूरी हैं। गहलोत बोले, जब सीपी जोशी मंत्री बने थे तो रेल कोच बनाने की फैक्ट्री लेकर आए थे। मारवाड़ में पर आज वो बंद है।गहलोत ने कहा कि अश्वनी वैष्णव राजस्थान के हैं, जो आज रेल मंत्री हैं, जो भी मंत्री बनता है, वो अपने राज्य का ध्यान रखता है। जो भी पूर्व में बने उन्होंने अपने राज्यों के लिए बहुत काम किया और आप तो हमारे क्षेत्र के हैं। इसलिए आप भी बिना किसी संकोच के प्रधानमंत्री जी से राजस्थान के लिए मांग रखा करें।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से भी कहा कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर आपकी महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए रेल मंत्रालय राजस्थान को भी साथ लेकर चलें, जिसके चलते राजस्थान भी देश से आसानी से जुड़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here