बाबा साहब जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम।

0
195
WhatsApp Image 2023 04 14 at 11.19.51 AM
WhatsApp Image 2023 04 14 at 11.19.51 AM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान की टीम ने संरक्षक नाथूलाल पाटीदार के नेतृत्व में बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर जय भीम , जय संविधान ,और भारत माता की जय घोष के साथ माल्यार्पण किया l माल्यार्पण कार्यक्रम ओबीसी अधिकार मंच के डॉ नरेश कुमार पाटीदार, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार, हेमंत भोई फौजी, कंवर लाल गुर्जर, संदेश कलाल तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया lमाल्यार्पण कार्यक्रम के बाद संगोष्ठी में संरक्षक नाथूलाल पाटीदार ने बताया कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने ओबीसी वर्ग के लिए संवैधानिक अधिकारों का प्रावधान किया जिसकी वजह से आज ओबीसी अपने पैरों पर खड़ा हो पा रहा हैं लेकिन आज भी ओबीसी को पुरा अधिकार नहीं मिला हैं l नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने बताया कि अंबेडकर साहब ने हर वर्ग के लिए काम किया तथा हम सबको अंबेडकर साहब के आदर्शो को अपनाना चाहिए l डॉ नरेश पाटीदार ने आज के युवाओ को बाबा साहेब के योगदान और उनकी पुस्तको को पढ़ने की ज़रूरत बताया l कंवर लाल गुर्जर के कहा की बाबा साहब द्वारा रचित संविधान हमारे भारत देश की आत्मा है जिसका पालन करना प्रत्येक नागरिक परम कर्तव्य हैं। फौजी हेमंत भोई ने सविधान में प्रदत अधिकारों का सभी वर्गो को समान रूप से बिना भेदभाव के देने की आज आवश्यकता है। मंच के संयोजक डा नरेश पटेल ने बताया कि बाबा साहेब देश की तरक्की महिलाओ की तरक्की से होना मानते थे l उक्त जानकरी ओबीसी अधिकार मंच के संदेश कलाल ने दी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here