BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले प्यासे परिंदों के लिए गांव गांव ढाणी यह मजरों में सकोरे बांधने का कार्य शुरू कर दिया है आज स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी सह सचिव सुरेश चंद्र गांधी स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा सेवानिवृत्त स्काउट मास्टर जगजी कटारा महेश पंचाल के द्वारा आज ईटशवर महादेव वडलीपाड़ा ,शनि महाराज पड़ारिया राखो रोड, पुलिस चौकी बागीदौरा आदि स्थानों पर सभी स्काउट बंधुओं ने सकोरे बांधे एवं वितरण किए गए इस अवसर पर सचिव अश्विन जोशी ने कहा कि स्काउट पशु पक्षियों का मित्र होता है एवं वर्तमान में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है इन मुख पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है सहायक सचिव सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि जून माह तक सभी स्काउट बंधुओं के सहयोग से सकोरे बांधे जाएंगे एवं वितरण किए जाएंगे जहां पर नदी नाले सुख रहे हैं।
