अंतराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर बांसवाड़ा शहर में भी नर्सेज सम्मान समारोह आयोजित किया गया महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बांसवाड़ा नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी , बांसवाड़ा उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया , महात्मा गाँधी अस्पताल के p.m.o. डॉक्टर खुशपाल सिंह रहे,
तो वही विशिष्ट अतिथि हरीश कलाल मातेश्वरी ग्रुप, पार्षद चन्दा सीता डामोर, हितेन भट्ट, राजकूमारी प्रिंसीपल A.N.M.की भी मौजूदगी रही , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग अधीक्षक दीपक भट्ट। हैल्थ मैनेजर डॉ वनीता त्रिवेदी, शेला कमलि नीसाथ , आयोजन समिति महात्मा गांधी हॉस्पिटल से B.s.c.nursing.G.N.M.or A.n.m.aklaveya प्रशिक्षण संस्थान से बालक बालिकाओं और जिले से आए समस्त नर्सिंग ऑफिसर ने भाग लिया,
संचालन दिनेश गरासिया ने किया जिसमे सर्वप्रथम रैली । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा रक्त दान।फल वितरण कार्यक्रम। नर्सेज सम्मान समारोह आयोजित किया गया शाम को कैंडल मार्च और मैराथन दौड़ भी की गई