BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अष्टापद बद्रीनाथ यात्रा संघ का स्वागत अभिनंदन समारोह नोगामा महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा अष्टापद यात्री संघ का सभी यात्रियों का सकुशल यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वागत किया गया यात्रा संघ मैं 50 यात्रियों का जत्था पदमपुरा रानीला वाघा बॉर्डर अमृतसर श्रीनगर गुलमर्ग हरिद्वार ऋषिकेश अष्टापद बद्रीनाथ तिजारा महावीर जी जहाजपुर आदि तीर्थ क्षेत्र की यात्रा कर आज पुनः लोटा इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि सभी यात्रीगण ने जलियांवाला बाग मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया एवं देश की आजादी देने शहीदों को नमन किया, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के दर्शन किया, एवं वाघा बॉर्डर पर सायन कालीन कार्यक्रम में झंडा दौड़ में अपनी सहभागिता करने का अवसर मिला, 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ऋषिकेश धर्मार्थ ट्रस्ट उत्तराखंड पंजीयन कार्यालय परिसर मैं महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी एवं निकुंज धर्मार्थ ट्रस्ट के चेयरमैन उमाशंकर जी मैडम निवेदिता ज्योति डे सुलोचना व महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पॉलीथिन का उपयोग बंद करने एवं वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने का आह्वान किया गया, श्रीनगर पहलगाम एवं बद्रीनाथ पहाड़ों पर बर्फ देखने का आनंद लिया इस यात्रा संघ में आंजना परतापुर अरथुना नोगामा तलवाड़ा के यात्री शामिल थे, स्वागत समारोह में वस्तुपालजी जैन प्रमोद जैन जयंतीलाल जैन नरेश जैन जयप्रकाश जैन डॉक्टर शिवानी जैन ने राजेंद्र ,अशोक शाह सभी यात्रियों को दुपट्टा उड़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया उक्त जानकारी महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।