BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा राधा सखी मंडल की बहनों द्वारा धार्मिक यात्रा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर बांसवाड़ा से यात्रा प्रारंभ कर गुजरात में डाकोर पावागढ़ द्वारका सोमनाथ अंबाजी के दर्शन कर आज यात्रा से आई राधा सखी मंडल की बहनों का बहनों का स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा यात्रा से लौटने पर तिलक लगाकर माला पहनाकर बहनों का स्वागत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला जिला संयोजिका साक्षी दक अंजना मैथानी ,साधना देवड़ा ,जय श्री पंचाल गायत्री पंचाल रेणुका श्रीमाली साधना देवड़ा कांता पवार आदि बहनों ने भाग लिया।

”धार्मिक यात्रा से लौटने पर बहनों का स्वागत किया गया।”