योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

0
215
4d5d7cfc 3670 4b10 9506 ad4547426cc6
4d5d7cfc 3670 4b10 9506 ad4547426cc6

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आज योग दिवस के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं एसएनजी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप दोसी एसएनजी स्कूल के डायरेक्टर सुभाष नानावटी महावीर इंटरनेशनल शाखा के सचिव कैलाश पंचोली के सानिध्य में योग शिविर का शुभारंभ किया गया प्रातः वंदना के बाद योग प्रशिक्षक भरत आचार्य ने सभी बच्चों को योग करवाया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के चेयरमैन सुरेश चंद्र गांधी ने बताया की योग दिवस मनाने के लिए एक दिन निश्चित किया गया, जो की 21 जून हैं। 21 जून को योग दिवस मनाने के लिए वजह भी हैं। इस तारीख़ को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता हैं जिसे ग्रीष्म सक्रांति कहते हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार ग्रीष्म सक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता हैं। सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए असरदार हैं इस कारण 21 जून को प्रतिवर्ष योग दिवस मनाया जाता हैं। योग आसन – शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है। प्रधानाध्यापक दिलीप दोसी ने बताया कि आज योग दिवस पर 200 बच्चों ने योग शिविर में भाग लिया उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए योग करने से शरीर एवं मस्तिक दोनों स्वस्थ रहते हैं महावीर इंटरनेशनल की ओर से आज सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉप कमल सिंह चौहान, तुषार उपाध्याय गोवर्धन सिंह सुरेश शर्मा प्रवीण त्रिवेदी रेखा पंड्या दीपिका पाटीदार कोशिका भावसार ने अपना सहयोग दिया।

e1de844f 3527 4723 92f7 4732b691ef65
e1de844f 3527 4723 92f7 4732b691ef65

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here