BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भाजपा नेता कृपाल सिंह हत्या के आरोपियों पर सरेआम फायरिंग भरतपुर में अमोली टोल प्लाजा पर पुलिस काफिले पर हमला 7 हमलावरों ने की फायरिंग जिसमे कृपाल जघीना के हत्या काण्ड के आरोपियों पर कोर्ट लेजाते समय कुलदीप जघीना और विजय पाल पर फायरिंग पुलिस सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में जिसमे एक यात्री भी हुआ घायल भरतपुर sp ने बताया की कुलदीप जघीना की हुई मौत दूसरा आरोपी हुआ घायल विजयपाल जिसका अस्पताल में चल रहा इलाज याद रहे कुलदीप ने गैंगवार के चलते खुद की हत्या की आशंका भी जताई जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट पेसी के लिए पुलिस ला रही थी राजस्थान रोडवेज बस में तो वही अमोली टोल प्लाजा पर बस रुकते ही पास से सात हमलावरों ने की फायरिंग और वहा से भाग गए पुलिस कर रही हे हमलावरों की सरगर्मी से तलाश मामला गेंगवार का बताया जा रहा है,
