BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कावड़ियों के डीजे से हाईटेंशन लाइन टकरा गई है, जिसमें कई कावड़ियों के घायल होने की खबर है. वहीं करंट फैलने की वजह से 5 कावड़ियों की मौत हो गयी है. इसके अलावा दो कावड़ियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कांवरियों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया है. यह घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है,सभी शिवभक्त हरिद्वार से लौट रहे थे. वो अपने गांव वापस आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखी बताए जा रहे हैं. सभी मृतक राली गांव के रहने वाले थे.