BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – डूंगरपुर दोवड़ा थाना इलाके में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को घर में अकेला देखकर अपनी हवस का शिकार बना लिया. 2 घंटे बाद पत्नी घर आई। बेटी को रोता देख उसने पति से पूछा तो उसने गुस्से में पत्नी की पिटाई कर दी। इस दौरान डंडा बेटी के सिर पर लग गया। इसके बाद जब बेटी ने पिता की करतूत बताई तो मां के होश उड़ गए। दोनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। दोवड़ा थाने के एएसआई योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को एक महिला और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी थाने में आई। नाबालिग बेटी ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार को उसकी मां मनसा महादेव चौथ का व्रत कर रही थी।वह सुबह नहाकर मंदिर में दर्शन करने चली गई. घर पर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग बेटी और उसके पिता थे। घर में बेटी को अकेला देखकर पिता उसे पकड़कर घर के पीछे खेतों में ले गया। आरोपी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. करीब 2 घंटे बाद जब मां घर वापस आई तो बेटी को रोते हुए देखा. बेटी के रोने के बारे में जब पति से पूछा गया तो वह गुस्से में आकर मारपीट करने लगा। मां के साथ मारपीट होते देख जब बेटी बीच-बचाव करने गई तो पिता ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। इसके बाद बेटी ने रोते हुए पिता की पूरी करतूत अपनी मां को बताई. पिता की गंदी हरकत सुनकर वह भी सदमे में आ गई और अपनी बेटी को लेकर दोवड़ा थाने पहुंच गई. पुलिस ने मामले में नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
- Advertisement -

Latest article
स्काउट गाइड प्रशिक्षण में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट का वितरण...
सुरेश चंद्र गांधी नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट-सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड...
भारतीय मूल का मेयर जोहरान ममदानी ने 50.4% वोट से जीत दर्ज की| राहुल...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने पचास दशमलव चार प्रतिशत वोट से जीत हासिल की। जोहरान...
मंदिर में भगदड़, 9 भक्तों की मौत,कईघायल आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने की घटना घटी है. इस घटना में कई श्रद्धालुओं...













