डेरिस संघ ने संभागीय आयुक्त का स्वागत किया।

0
183
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (डेरिस) संगठन द्वारा कलेक्टर कार्यलय टि ए डी भवन कलेक्ट्री पहुंच कर बांसवाड़ा संभाग आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन IAS का फूलों की माला पहनाकर व डेरिस कार्यकर्त्ताओं द्वारा बनाया गया आयुक्त साहब का स्केच फोटो भेट किया गया है साथ ही डेरिस संगठन और समाज के विकास और उत्थान को लेकर कार्यकर्त्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया इस दौरान डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (डेयरी) बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वाल्मीकि, दिनेश रावल गढ़ी परतापुर अध्यक्ष, बांसवाड़ा नगर की प्रभारी बलराज राठौड़, बांसवाड़ा नगर अध्यक्ष नितेश थमीर खली गोरी आदि संघ के कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here