उ.प्र. महाकुंभ में ईतवार की छुट्‌टी के कारण श्रद्धालुओं की अपार जबरदस्त भीड़ लगी हुई लगी है। सेक्टर-19 में आग लग गई

0
40
Banswara News Mirza
Banswara News Mirza

बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – उ.प्र. महाकुंभ में ईतवार की छुट्‌टी के कारण श्रद्धालुओं की अपार जबरदस्त भीड़ लगी हुई लगी है। सेक्टर-19 में आग लग गई। इसमें एक कल्पवासी टेंट जल गयाप्रयागराज के संगम पहुंचने के सभी मार्गो में 12 से 15 कि.मी लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गो पर 25 किमी तक गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु कष्ट उठाकर भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। विशाल भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा। कई श्रद्धालुओं की गाड़ीया कई घंटे से मलाका गांव के जाम में फंसी है।
वहीं, महाकुंभ से मध्यप्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे पलट गई है। हादसे में 15 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुवे बताया जा रहा है ,एवं आज सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लग गई। इसमें एक कल्पवासी टेंट जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here