हज पर जाने वाले दंपति हाजियों का किया इस्तकबाल भीलवाड़ा में

0
101
BN Mirza News 16.5.25
BN Mirza News 16.5.25

सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – भीलवाड़ा 16 मई /मक्का मदीना की हज यात्रा पर जाने वाले सुभाष नगर निवासी अब्दुल्लाह खान कायमखानी एवं उनकी शरीक -ए- हयात का आज सुभाष नगर भाईचारा कमेटी के सदर नाहर खां कायमखानी ने अपने आवास पर शानदार दावत के साथ इस्तकबाल किया एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने खान को साफा बंधवा कर फूल मालाओं के साथ उनकी दस्तारबंदी की ।

रिटायर्ड लेक्चरार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्ला खान 21 मई बुधवार को 12:30 बजे भीलवाड़ा से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन से अपना सफर शुरू करेंगे जो 24 मई शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से जाने वाली दिन की फ्लाइट से हज ए बेतुल्लाह के लिए रवाना होंगे ।

उनका मजहबी सफर और सभी अरकान आसानी से पूरे हो इसकी कामयाबी के लिए सभी ने दुआ की, इस मौके पर पत्रकार शहजाद खान, फखरुद्दीन शेख, बाबू भाई मंसूरी, यासीन खान,फूल खां कायमखानी, डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, आफताब अहमद खान, फिरोज खां कायमखानी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here