मेन रोड पर मिला सिर कुचला शव, पुलिस अधिकारी मौके पर

0
459
1961462 untitled 52 copy
1961462 untitled 52 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – धमतरी। सिहावा से सोनामगर मार्ग पर मेन रोड पर एक युवक की खून से सनी अज्ञात लाश मिली। जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल है। सूचना पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर आई। शव का पंचनामा कर तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सिहावा-सोनामगर मार्ग पर शांता माता गुफा पहाड़ी के नीचे मुख्य मार्ग्र के किनारे खून से सनी लाश मिली। युवक की सिर को कुचला गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हो गई है। एसडीओपी मयंक रणसिंह, सिहावा टीआई सहित अनय पुलिस अधिकारी मौके पर आए। अज्ञात शव की शिनाख्ती में पुलिस जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here