BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – एडवोकेट इमरान खान पठान वर्तमान में जिला कार्यकारिणी में प्रवक्ता है व पूर्व में युवा कांग्रेस महासचिव-प्रवक्ता,एनएसयूआई सदस्य, इंटक प्रवक्ता जेसे कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके है । पठान ने कहा कि आगे हमारे सामने गंभीर चुनौतियां हैं। हमें कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना होगा और इसके लिए समर्पित होना होगा। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल व सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर व बांसवाड़ा जिला प्रभारी डा. संजीव राजपुरोहित का भी धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम बहुत उम्मीद कर रही हैं कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता पर काम करेंगे। सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर व बांसवाड़ा जिला प्रभारी डा. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस का संदेश है कि राजस्थान के कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां के नागरिकों के दिल और दिमाग में एकता और शांति का संदेश फैलाएं।वे अपने जिले में जिला प्रभारी,प्रदेश कार्यकारिणी और अपनी सोशल मीडिया टीम के साथ काम करें और इसी उम्मीद के साथ उन्हें आला कमान ने सोशल मीडिया में प्रभार दिया गया है। इमरान काफी समय से पार्टी गतिविधियों में सक्रिय है व उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है । पठान ने निष्ठां के साथ कार्य करने तथा कांग्रेस की रीती नीतियो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया तथा अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, जिलाध्यक्ष चाँदमल जैन,जिला प्रमुख रेशम मालविया, बांसवाड़ा सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित बांसवाड़ा कांग्रेस के नेतागण, तमाम पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण,अपने परिवार व दोस्तो का आभार व्यक्त किया ।नवनियूक्त सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष पठान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी गई ।शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पठान का स्वागत किया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष चांदमल जैन,सेवादल प्रदेश सचिव अतीत गरासिया, जिपस ललित पाटीदार, पसस रणछोड़ पटेल,यूंका अध्यक्ष प्रकाश मईडा,एनएसयूआई अध्यक्ष आसिफ खान,मुजम्मिल अहमद, आसिफ मुस्तफा,शाहिद पिनू,नवाब फोजदार आदि मौजूद रहे ।