AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज राजस्थान दौरे पर

0
428
2002450 untitled 4 copy
2002450 untitled 4 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – जयपुर। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज और 15 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. असदुद्दीन ओवैसी के इस दौरे को लेकर सोमवार को जयपुर के संसार चंद्र रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. एआईएमआईएम कोर कमेटी के अध्यक्ष और कन्वीनर जमीन खान ने कहा कि आज असदुद्दीन ओवैसी जयपुर एयरपोर्ट से जालूपुरा आएंगे. जालूपुरा में जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद भट्टा बस्ती इलाके में जनसंपर्क करेंगे. वहीं, सीकर के कुछ विधानसभा और लाडनू इलाके में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रहेगा. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी वैसे तो पहले भी राजस्थान के दौरे कर चुके हैं, लेकिन इस बार जयपुर से चुनावी बिगुल का आगाज हो जाएगा. इस दौरे को लेकर राजस्थान की जनता में काफी खुशी देखी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here