भारत जोड़ो यात्रा: आज आराम का दिन, कल कोल्लम से शुरू होगी पदयात्रा

0
440
2006599 untitled 53 copy
2006599 untitled 53 copy
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – केरल। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज एक दिन के ब्रेक के बाद कल सुबह केरल के कोल्लम (पोलायथोडू जंक्शन) से फिर से शुरू होगी। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल आज देर रात केरल के लिए रवाना होंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सातवें दिन बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोल्लम जिले के चथन्नूर में छात्रों से बातचीत की. नवायिक्कुलम से यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने केरल के शिवगिरी मठ में समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि दी. यात्रा अभी केरल में चल रही है और अगले 17 दिनों के लिए राज्य से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी ने कल बुधवार को कोल्लम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमले जारी रखते हुए आरोप लगाया कि वे देश में हिंसा, नफरत तथा गुस्सा फैला रहे हैं जो श्री नारायण गुरु जैसे प्रख्यात समाज सुधारकों की शिक्षा के विपरीत है. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन शाम को यात्रा राज्य के कोल्लम जिले में पहुंची और उसने 150 किलोमीटर की दूरी पूरी की. राहुल गांधी ने इस अवसर पर कहा कि श्री नारायण गुरु, अय्यनकली और चत्ताम्पी स्वामीकल जैसे समाज सुधारकों ने हिंसा, नफरत या गुस्से की शिक्षा नहीं दी थी. उन्होंने कहा, ‘हालांकि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा नफरत और गुस्से की है जो देश को बांट रही है और कमजोर कर रही है

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here