लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामनेआया विदेश भेजने की हो रही थी तैयारी

0
425
Screenshot 09 16 2022 14.44.43
Screenshot 09 16 2022 14.44.43

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हरियाणा के पानीपत में बेशकीमती लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। इस लकड़ी को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसकी सूचना कस्टम विभाग दिल्ली को भी दी गई है। पिछले 2 दिन से दिल्ली कस्टम विभाग की टीम और मैनेजमेंट मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह लकड़ी 2 कंटेनर के जरिए लुधियाना से लाई गई थी। चंदन की तस्करी हवाई जहाज या पानी के जहाज से विदेश में की जानी थी। बिलिंग में लकड़ी की जगह लिखा हुआ था कुछ और सामान बताया जा रहा है कि चंदन की यह लकड़ियां पंजाब के लुधियाना शहर से कंटेनर में लोड करवा कर यहां लाई गई थी। यहां से मालगाड़ी के जरिए इनको दूसरी जगह तक पहुंचाना था, जिसके बाद वहां से इनकी तस्करी दूसरे देशों में की जानी थी। इससे पहले ही जीटी रोड पर समालखा के पास लगते गांव झटीपुर में कॉन्टिनेंटल वेयर हाउस में रखी गई इस लकड़ी की बात सामने आ गई। यार्ड में रखे कंटेनरों की जब जांच पड़ताल की गई तो इनमें अन्य सामान के साथ चंदन की लकड़ियों के फट्टे भी बरामद हुए। हैरानी की बात यह है कि उनकी बिलिंग में लकड़ी की जगह अन्य सामान लिखा हुआ था, जबकि कंट्रोल रूम के अंदर सामान के बीच में चंदन की लकड़ी के कट्टे भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि जो चंदन मिला है, वह बेशकीमती लाल चंदन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here