आग की चपेट में आने से महिला की मौत

0
474
Screenshot 09 16 2022 14.02.59
Screenshot 09 16 2022 14.02.59

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आज सुजानपुर के साथ लगते गांव बहेड़ी बुजुर्ग में एक महिला के आग की चपेट में आने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी पहचान ज्योति देवी पत्नी जगदे‌व सिंह के रूप में हुई। इस संबंधी थाना प्रभारी तरजिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के भाई मंगा सिहं पुत्र दयाल सिंह निवासी राजबाग (जम्मू) ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि गत दिवस उसकी बहन अपने ससुराल घर सुबह के समय बच्चों के लिए खाना बनाने लगी तो अचानक आग की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई। जिसे उपचार हेतु सुजानपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे अमृतसर रैफर कर दिया। जहां उसकी आज उपचार दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here