हाइवे पर खराब पड़े ट्रक को ट्राले ने मारी जोरदार टक्कर एक की मौत 1 घायल

0
477
2013363 untitled 246 copy
2013363 untitled 246 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – करनाल जिले में तरावड़ी के पास नेशनल हाइवे-44 पर आज सुबह एक ट्राले ने हाइवे पर खराब खड़े ट्रक से टकरा गया। ट्राले में सवार ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों राजस्थान के रहने वाले थे और ट्राले में लोहे के गाटर लेकर जा रहे थे। दोनों रिश्ते में घायल जीजा व साला बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर ट्रक का टायर फटा हुआ था और टायर बदलने का काम चला हुआ था। तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्राले ने ट्रक में टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर मौजूद दूसरे ट्रक ड्राइवर अनिल ने बताया कि उनके ट्रक का टायर फट गया था। वह टायर को बदल रहे थे इतनी देर में पीछे से आ रहे एक ट्रक आया और पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here