एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को जान से मारने की कोशिश

0
508
2037474 untitled 12 copy
2037474 untitled 12 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सामने अक्सर एक्टर नाना पाटेकर पर बड़े आरोप लगाए थे. इसके बाद से वह लगातार अपने साथ होने वाले बर्ताव के बारे में बात कर रही हैं. अब तनुश्री दत्ता ने अपनी आपबीती को एक नए इंटरव्यू में बताया है. अपने नए इंटरव्यू में तनुश्री ने खुलासा किया है कि जब वह उज्जैन में थीं, तो उनकी गाड़ी के ब्रेक्स को फेल कर दिया गया था. तनुश्री ने कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए कहा, ‘मेरा एक्सीडेंट हो गया था और यह बहुत ही बुरा था. मेरी कुछ हड्डियां भी टूट गई थीं. इसमें मेरा बहुत खून बह गया था. मुझे ठीक होने में भी काफी टाइम लगा.’ तनुश्री दत्ता का मानना है कि उनके घर एक कामवाली को भेजा गया था, जिसने उन्हें जहर देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘एक कामवाली थी. जो मुझे लगता है मेरे घर भेजी गई थी. उसके आने के बाद से मैं लगातार बीमार रहने लगी थी. मुझे इस बात का शक है कि मेरे पानी में कुछ मिलाया जा रहा था.’ इससे पहले तनुश्री दत्ता ने कहा था कि बॉलीवुड माफिया उन्हें परेशान कर रहे हैं. लगातार उनका शोषण हो रहा है. उनके हाथ से प्रोजेक्ट्स को भी छीना जा रहा है. तनुश्री का कहना यह भी था कि वह सुसाइड नहीं करेंगी और लड़ती रहेंगी. उनका कहना था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया होंगे.साल 2008 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बड़ा इल्जाम लगाया था. उन्होंने कहा था कि हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान एक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका शोषण किया. इन इल्जामों को नाना पाटेकर ने खारिज कर दिया था. 2020 में तनुश्री ने #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की थी. कुछ समय पहले तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि वह इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती हैं. लेकिन उनके साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाने वाले हर इंसान को इसके लिए मना किया जा रहा है. उन्हें अपने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं अपने करियर को दोबारा शुरू करना की कोशिश कर रही हूं. लोग मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं. मुझे बहुत से वेब सीरीज के ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन कुछ हो नहीं पा रहा. अचानक से प्रोड्यूसर गायब हो जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here