BN बांसवाड़ा न्यूज़ – लुधियाना एक प्राइवेट स्कूल में सहपाठी ने 6 साल की बच्ची की आंख में पैंसिल मार दी जिस कारण बच्ची की आंख की रोशनी चली गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उन्हे कॉल कर कहा कि बच्ची की आंख में उंगली लगी है। वे उसे घर ले जाएं। जब परिजन बच्ची को घर लेकर गए तो उसकी हालत बिगड़ गई और उसे डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चैकअप के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की आंख की पुतली फट गई है जिस कारण वह उस आंख से देख नहीं पाएगी। इसके बाद वीरवार की सुबह परिवार वाले स्कूल पहुंचे तो स्कूल वालों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन स्कूल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। समाज सेवक राहुल मल्होत्रा व श्री हिंदू तख्त पंजाब के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि उनके परिचित शरद सूद की 6 साल की बच्ची शनाया स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ती है। क्लास टीचर का शरद को कॉल आया था कि उसकी बेटी की आंख में सहपाठी की उंगली लगी है। वे उसे आकर घर ले जाए। बच्ची घर पहुंचकर सो गई थी। शरद का कहना है कि जब बच्ची उठी तो उसकी आंख में परेशानी हो रही थी, इसलिए वे उसे डी.एम.सी. अस्पताल ले गए जहां जाकर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बच्ची की आंख की रोशनी चली गई है। राहुल व वरुण मेहता ने आरोप लगाया कि टीचर ने उन्हें झूठ बोला और बच्ची को डराया कि वह किसी से कुछ न बताए। वीरवार को वे सभी परिवार वालों को साथ लेकर स्कूल बातचीत करने के लिए गए तो पहले उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया। फिर बच्ची के पिता को अकेला अंदर बुला कर शिकायत न करने का दबाव बनाया गया। इसी बात को लेकर वे धरने पर बैठे थे कि परिवार के साथ झूठ बोलने वाली टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ए.सी.पी. अशोक कुमार मौके पर पहुंचे थे । उन्होंने पुलिस कमिश्नर तक मैसेज पहुंचाया और परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वरुण मेहता ने कहा कि अगर पुलिस विभाग ने 24 घंटे में पर्चा दर्ज न किया तो स्कूल के बाहर विशाल रोष धरना दिया जाएगा।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...