फांसी के सीन का रिहर्सल कर रहा था नहीं रहा 12 साल का मासूम बच्चा।

0
426
123966 suicide hangging
123966 suicide hangging

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. दरअसल 12 साल का एक बच्चा स्कूल में होने वाले इवेंट के लिए अपने घर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह के फांसी पर लटकने वाले सीन का रिहर्सल कर रहा था. इस दौरान बच्चे के गले में रस्सी फंस गई और उसकी मौत हो गई.हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त संजय गौड़ा घर पर अकेला था. उनके माता-पिता नागराज और भाग्यलक्ष्मी शहर के केलागोट बडावने इलाके में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. सब-इंस्पेक्टर केआर गीताम्मा ने बताया कि 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ हुई इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी मां रात करीब 9 बजे रेस्टोरेंट से लौटीं. जब बच्चे की मां ने घर को अंदर से लॉक पाया तो वह और उसके पड़ोसी काफी देर तक खटखटाते रहे. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि 12 साल का संजय पंखे से लटका हुआ है. इसके बाद बच्चे की मां भाग्यलक्ष्मी ने अपने पति नागराज को आनन-फानन में फोन किया, उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला. फिर बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि संजय ने रस्सी से फंदा बनाया और भगत सिंह को फांसी देने के सीन की रिहर्सल करने लगा. संभवतः उसने अपना सिर हुड में फंसाया और बिस्तर से कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. संजय के पिता नागराज ने कहा कि संजय को मंगलवार को स्टेट लेवल के इवेंट में एक नाटक में भाग लेना था. स्कूल की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में वह भगत सिंह का किरदार निभाने वाला था. लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंजूर था. यह एक आकस्मिक घटना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here