पुलवामा में मुठभेड़ शुरू, दो आतंकवादीयो को किया ढेर।

0
375
2177042 untitled 32 copy
2177042 untitled 32 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दक्षिण कश्मीर में आज के दिन की यह दूसरी मुठभेड़में सेना का आतंकियों के साथ जोरदार एनकाउंटर हुआ है. पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और ताबड़तोड़ फायरिंग का दौर जारी है. अब मंगलवार को ये दक्षिण कश्मीर में दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले अनंतनाग में भी सेना का आतंकियों के साथ एनकाउंटर हुआ था. उस मुठभेड़ में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया. असल में सेना को जानकारी मिली थी कि बिजबिहाड़ा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. उस इनपुट के आधार पर सेना ने उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन बौखलाहट में उन आतंकियों ने सेना पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और एक दहशतगर्द मारा गया. अब उस मुठभेड़ के बाद पुलवामा के अंवतीपोरा इलाके में भी सेना और आतंकियों के बीच में एनकाउंटर शुरू हो गया है. कितने आतंकी छिपे हुए हैं, ये जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. कोशिश की जा रही है कि आतंकियों को जिंदा पकड़ा जाए जिससे उनके आतंकी नेटवर्क को लेकर और ज्यादा जानकारी सामने आ सके. वैसे इस समय एक तरफ सेना द्वारा आतंकियों का सफाया किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ घाटी में टारगेट किलिंग का दौर भी जारी है. आतंकी लगातार बाहरी मजदूर, कश्मीरी पंडितों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. बीते 12 मई को बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इसके बाद 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here