मूकबधिर महिला के साथ हैवानियत, पढ़ें शर्मसार करने वाली घटना।

0
453
2192422 untitled 46 copy
2192422 untitled 46 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में एक कामांध युवक ने मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. शर्मसार करने वाली यह घटना जिले के लंभुआ कोतवाली इलाके की है. आरोप है कि एक युवक ने तमंचे के बल पर मूकबधिर महिला का न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि पीड़िता का मोबाइल फोन भी लेकर मौके से भाग गया. फिलहाल पीड़िता के परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, मूकबधिर महिला का पति दिव्यांग है और परिवार के भरण-पोषण के लिए दूसरे जिले में रहता है जबकि महिला का बेटा पड़ोस के जिले में काम करता है. बीती शुक्रवार की रात महिला घर के बाहर टिन शेड के नीचे सो रही थी, तभी वहां गांव का ही रहने वाला युवक पृथ्वीपाल पहुंचा और तमंचे के बल पर उसके साथ रेप किया.मूकबधिर पीड़ित महिला कहीं किसी को घटना की जानकारी नहीं दे दे, इस डर से युवक ने उसका मोबाइल भी उठा लिया और वहां से भाग निकला. जैसे-तैसे इस मामले की पुलिस को जानकारी हुई तो खाकी सक्रिय हुई.पीड़िता के बेटे को इसकी जानकारी मिली तो वह भी घर आ पहुंचा. उसने कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर दी. लंभुआ कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पृथ्वीपाल के खिलाफ तहरीर के आधार पर 376 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here