BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ पंचायत समिति के जालमपुरा स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने राज्य में विद्या संबल योजना के तहत की जा रही भर्ती में स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र के अभ्यार्थियों को वरीयता देने और आरक्षण प्रावधान लागू किये जाने बाबत, स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिमपुरा में पंचायतवासियो व युवाओ के साथ मिलकर तालाबंदी कर आक्रोश जताया।इस मौके पर राकेश गरासिया जनपद ,प्रदीप ,बारिया (वार्डपंच), राकेश मईडा (सामाजिक कार्यकर्ता) रविन्द्र,विजय,अल्पेश व ग्रामीण मौजूद रहे ।