राज अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन जिला बांसवाड़ा की जानिब से एक कार्यक्रम बनाम तालीम के तकाज़े का एहतमाम किया गया, प्रोग्राम में प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली, मुख्य अतिथि और महासचिव अतीक अहमद, विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा शहर काजी सैयद वाहिद अली ने बैठक की , अध्यक्षता हाजी मकबूल एहमद ने , अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, जिसमे जिलाध्यक्ष इकरामुद्दीन शेख ने एसोसिएशन की कार्य गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव तहसीन रजा ने अपने विचार व्यक्त किए , मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली ने तालीम के तकाज़े पुस्तिका का विमोचन किया।
यह जो पुस्तिका है जिलाध्यक्ष इकरामुद्दीन शेख इसके संकलनकर्ता है, इन्होंने स्टूडेंट्स के लिए पुस्तिका का संकलन किया जिससे बच्चों में तालीम एवं शिक्षा के तकाज़े क्या है आज के दौर में , तालीम की क्या-क्या जरूरियात है , और तालीम से किस तरह तरक्की हासिल हो सकती है, उसके बारे में बताया गया है कार्यक्रम में आभार व्यक्त मोहम्मद यूनुस ने किया और संचालन हाजी बरकतउल्ला ने किया,