अक्षरा सिंह को गिरफ्तारी से मिली राहत, जमानत हुई मंजूर।

0
317
2245706 untitled 46 copy
2245706 untitled 46 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस को मुन्ना शुक्ला डांस पार्टी केस में जमानत मिल चुकी है. अक्षरा वैशाली के हाजीपुर कोर्ट में हाजिर हुईं. सोमवार को ही वैशाली के लालगंज थाने की पुलिस उन्हें ढूंढने मुंबई गई थी. इससे पहले पटना में अक्षरा सिंह के घर के बाहर फरारी के पोस्टर पुलिस ने लगाए थे. कई महीनों से अक्षरा सिंह के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट लेकर पुलिस घूम रही थी और अक्षरा सिंह फरार थीं. एक्ट्रेस का पीछा करते-करते पुलिस मुंबई पहुंची थी. वहां भी वह अपने घर पर नहीं मिलीं. सोमवार को अक्षरा सिंह हाजीपुर कोर्ट पहुंचीं. वहां से जमानत लेकर वह निकल गईं. अक्षरा सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए उनके पटना वाले घर के बाहर फरारी का इश्तेहार चिपकाया था. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के दौरान, 23 अप्रैल 2021 को बाहुबली और दबंग मुन्ना शुक्ला ने अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन करवाया था. पार्टी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ कई कलाकार बुलाए गए थे. रातभर डांस और पार्टी हुई. पार्टी के दौरान विधायक के समर्थक और बॉडीगॉर्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था.डांस पार्टी के दौरान खुद मुन्ना शुक्ला माइक में फायरिंग करने की बात कहते दिखे थे. सामने मंच पर अक्षरा थीं और मुन्ना शुक्ला कहते दिखे थे कि उनके यंहा के कार्यक्रम में अगरबत्ती नहीं जलती, गोलियां ही चलती हैं. पुलिस ने इस मामले में बाहुबली मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला और बॉडीगॉर्ड के साथ फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ भी FIR दर्ज की थी. लेकिन FIR के बाद से ही अक्षरा लगातार फरार थीं. सितंबर में कोर्ट ने अक्षरा के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी किया था. इसके बाद कोर्ट ने अक्षरा के खिलाफ फरारी का इश्तेहार जारी किया. लालगंज थाने की पुलिस ने अक्षरा के पटना आवास पर फरारी का ये इश्तेहार चस्पा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here