BN बांसवाड़ा न्यूज़ – Realme 10 Pro सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 108MP कैमरा और 5G सपोर्ट, इतनी हो सकती है कीमत। Realme 10 Pro जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है.
कंपनी ने इसका टीजर और लॉन्च डेट की डिटेल्स भी ड्रॉप कर दी हैं.8 दिसंबर को Realme 10 Pro सीरीज लॉन्च होगी. इस सीरीज में हमें दो फोन देखने को मिल सकते हैं.
सीरीज 108MP कैमरा, 5G सपोर्ट और दमदार बैटरी सेटअप के साथ आएगी.कंपनी ने हाल में ही इन फोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है भारत में इन फोन्स को आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे. मेन हाइलाइट्स में इस बार 108MP कैमरा के अलावा कर्व्ड डिस्प्ले भी है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खास बातें.
क्या होंगे Realme 10 Pro सीरीज में फीचर्स? सीरीज के दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे. Realme 10 Pro 5G में 6.72-inch का
FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा.
स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 680Nits की होगी. फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा,
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...