पुलिस थाना अरथूना ने 850 टन बजरी एवं 2 जेसीबी की जप्त।

0
357
WhatsApp Image 2022 11 27 at 8.15.27 PM
WhatsApp Image 2022 11 27 at 8.15.27 PM

मगर जिम्मेदार खनन विभाग अनजान जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना के निर्देश पर dysp सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम का गठन किया जिसमे बांसवाड़ा शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ,सदर थाना तेज़ सिंह , एवं अरथूना थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने QRT जाब्ते के साथ दबिश दी , तो वहा देखा कि अरथूना क्षेत्र में कुवालिया भरकड़िया पाड़ा माही नदी 850 टन बजरी जमा कर रखी थी , पुलिस टीम ने 2 जेसीबी मशीन को भी किया जप्त , जेसीबी मशीने वेलजी पाटीदार एवं नटवर पाटीदार निवासी कुवालिया की बताई जा रही है ,तो वही बजरी का भण्डारण बरकत खान निवासी अरथूना द्वारा किया जा रहा है , पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही कलिंजरा पुलिस थाना ने C I कपिल पाटीदार की टीम ने भी 250 पेटी अवैध शराब को किया जब्त ,ये अंग्रेजी शराब 407 मिनी वाहन टेम्पो में ले जाई जा रही थी ,जिसके ड्राइवर बद्री लाल पिता हुरजी निनामा निवासी पाडीकला को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिलहाल बद्री लाल से बिल बिल्टी जप्त कर ये पूछताछ जा रही है कि ये अवैध शराब किस से से ला कर कहा सप्लाई की जानी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here