BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान पासिंग कंटेनर से पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. ट्रेलर से 962 पेटी में 8623 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है. पंजाब के लुधियाना से शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से होते हुए अवैध शराब की तस्करी किए जाने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिस पर उप निरीक्षक राकेश चौधरी और उनकी टीम ने महु-नीमच हाईवे के पिपलियामंडी पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की. इस दौरान राजस्थान पासिंग की एक ट्रक RJ 02 GA 2635 को रुकवाकर तलाशी ली गई. पुलिस ने कंटेनर के अंदर से रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की 147 पेटी 1323 लीटर शराब, ऑल सीजन की 200 पेटी 1800 लीटर शराब, रॉयल चैलेंज शराब की 123 पेंटिया 1107 लीटर शराब, मैकडॉवेल्स नंबर-1 की 396 पेटी 3564 लीटर शराब, मैकडॉवेल्स न.1 शराब की क्वार्टर की 96 पेटी 829 लीटर शराब बरामद किया. इस तरह कुल 962 पेटी में 8623 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया।
धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर...