नहर में मिला अज्ञात महिला का शव।

0
260
WhatsApp Image 2022 12 19 at 9.23.51 PM
WhatsApp Image 2022 12 19 at 9.23.51 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आज थाना कोतवाली बांसवाड़ा क्षेत्र के फतेहपुरा गांव से निकलने वाली नहर मे अज्ञात महिला का शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के मध्य है गेहूवा रंग लम्बाई करीब 4 फिट 8 इंच दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी मे MAM….गुदाइ किया हुआ नजर आ रहा है आगे के एक् दो अक्षर केकड़ो या जलिय जिवो द्वारा खराब करने से नजर नहीं आ रहे हे mamta नाम लिखा होना संभावित हे, चेहरा भी केकड़ो द्वारा खराब कर दिया है लाल ब्लाउज. पीला पेटीकोट व काली रंग के अन्तहवस्त्र पहने है ।
इस प्रकार के हुलिया की कोई महिला आपके एरिया से गुम हुई हो तो थाना कोतवाली पर सम्पर्क करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here