मुस्लिम कॉलोनी में 2 घरो में हुई चोरी।

0
212
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.13.16 PM
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.13.16 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – चोरों के भय से मुस्लिम कोलोनो के निवासी भयभीत,दो घरों में की चोरी ,मोहम्मद रईस के घर से सोने के जेवर एवं 20 हजार केश रुपया,तो वही पडोसी के घर से मोटर साईकल ही उठाकर ले गए,लक्की शेख के घर से ,आठ महीने में 20 बार चोर चोरी कर चुके है ,ये कहना है मोहल्ला वासियो का,खासकर सुने घर को निशाना निशाना बनाते है ये शातिर चोर ,मगर सवाल ये उठता है कि इन दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले चोरों को क्या पता कि इस मकान आज कोई नहीं है, कही ना कही इन चोरो का सम्बन्ध क्षेत्र के लोगो से हो सकता है,वो ही इन चोरों को सुचना देते हो,क्यों कि मुस्लिम कोलोनो निवासी मोहम्मद रईस के घर रात में कोई नहीं था, वो ससुर की मौत होने पर उनके घर गए थे,सुबह जब वापस आये तो दरवाज़े पर ताला नहीं, सिर्फ बाहर से कुण्डी लगी थी ,अंदर जा कर देखा तो उनके होश उड़ गए, सुनते है इनकी परेशानी इन्ही की ज़ुबानी,तो वही ये ही चोर पड़ोस के घर मोटर साइकल भी चोरी कर ले गए,लेकिन दूसरी मोटर साईकल छोड़ गए कारण उसमें पेट्रोल नहीं था हालाँकि चोरी हुवे कई दिन हो चुके है,मगर लोगों को जिला पुलिस से उम्मीद है अन्य चोरियों के खुलासे के साथ बांसवाड़ा जिला पुलिस इन चोरो को भी पकड़ लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here