प्रेम प्रसंग के चलते 2 हत्याओं का किया खुलाशा बांसवाड़ा जिला पुलिस राजतालाब C I राम रूप मीना की टीम ने।

0
203
news 31.12.22.Movie Snapshot
news 31.12.22.Movie Snapshot

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – झांसा देकर बुजुर्ग को जंगल में ले गए चार आरोपी गला दबाकर हत्या की काकी बता नहीं दे इसलिए काकी को भी कुएं में फेंक कर मार डाला शहर के बिजली घर के पास के कुएं में शव फेका दो आरोपी हत्या के चार दिन बाद ही लूट के केस में हुए थे गिरफ्तार पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो खुला डबल मर्डर मृतक मनोहर रिश्ते में आरोपियों की काकी लगती थी लेकिन हत्या के बारे में सभी को बता देने के संदेह पर काकी को भी कुए में धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई राजतालाब पुलिस ने आरोपि विक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल विक्रम की बहन और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है रकम और आरोपियों के बिच पुरानी दुश्मनी है 15 दिसम्बर को रकमा हेजमाल में भानजी लक्ष्मी के घर गया था जहा मनोहर भी आई थी बाद में दोनों दवाई लेने की बात करते हुए बाइक पर निकले थे आरोपी विक्रम और करण भी आए दोनों झांसा देकर इन्हे बांसवाड़ा ले आए और रास्ते में जंगल में हत्या कर दी। रकम का शव लेकर बिजली घर के एयर पास कुए में फेक दिया मनोहर के विरोध करने पर उसे भी कुए में धक्का देकर मार डाला इधर परिजनों ने 20 दिसम्बर को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह दिलीप को हत्या के केस में पहले जेल हो चुकी है उसे रकमा पर इसका संदेह था मृतक मनोहर आरोपियों की काकी है जिसकी रकमा से मित्रता पर भी गुस्सा था। करण की माँ से पिछले दिनों रकमा के परिजनों ने मारपिट की थी। गांव के लल्लू से मारपीट पर भी दोनों पक्ष आमने -सामने आ गए थे। आरोपी विक्रम और करण दोनों सगे भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here