BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अन्जुमन चुनाव की पूरी प्रक्रिया अन्जुमन आईन के मुताबिक पूरी तरह से असवैंधानिक है जिसे हम सिरे से खारिज करते है। अन्जुमन चुनाव प्रक्रिया हेतु अन्जुमन जनरल बोर्ड ने दिनांक 2.10.2022 . को यह निर्णय लिया की लिया की अन्जुमन बोर्ड के चुनाव दिनांक 30.11.2022. को करवाए जाये परन्तु कन्वीनर ने दिनांक 14.10.2022 को एक अधिसूचना के जरिये उक्त चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए। इसके पश्चात् चुनाव प्रक्रिया जो की गई वह पूरी तरह से असविधानिक है। मतदाताओं की संख्या (मेम्बरेखास)की तादात बताने हेतू फर्जी तरीके से पंचो में खातेदारों की संख्या बढ़ाई गईं जो पूरी तरह से असवैधानिक है। कन्वीनर ने चुनाव प्रक्रिया बोर्ड प्रदत्त दिनांक हेतु प्रारम्भ की एवं चुनावी पत्रक प्रसारित किये जिसमे अनेक अनियमितताए सामने आई जिसका संबंधित पंचो ने लिखित पत्रों एवं स्वयं उपस्थिति होकर सूचित किया परन्तु कन्वीनर ने उनका कोई न्याय संगत उत्तर नहीं दिया। दस पंचो में एक बाजार की मन्सुरी बिरादरी ने भी चुनाव प्रक्रिया रोकने हेतु कलेक्टर एवं कन्वीनर को ज्ञापन प्रस्तुत किया था की हमारे आंतरिक पंच मन्सुरी बिरादरी के चुनाव के पश्च्यात उक्त प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। अन्जुमन आईन (सविधान ) की धरा 23/1 के अनुसार अन्जुमन का ओहदेदार नेकचलन व इख़्लाक़ होना चाहिये जबकि कन्वीनर ने वर्तमान में स्वघोषित पदों पर बैठे व्यक्तियों पर मुकदमे एवं न्यायालय दण्डित होने के बावजूद भी नजर अंदाज कर फर्जी चुनाव संपन करवाये पंचे से 11 व्यक्तियों की एक कमेटी का गठन कर अन्जुमन इस्लामिया बांसवाड़ा के चुनाव फिर से आईंन के तहत करवाए जाए। जिस प्रक्रिया से अन्जुमन इस्लामिया के चुनाव करवाए गए है उन्हें निरस्त करवाकर अन्जुमन इस्लामिया के आईंन के तहत अन्जुमन के चुनाव पुनः करवाए जाए।