साल के पहले दिन ही बड़ी घटना हुई फैक्ट्री में भीषण लगी आग।

0
173
2377556 untitled 114 copy e1672570303152
2377556 untitled 114 copy e1672570303152

desk – मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कंपनी के प्लांट में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में हुए ब्लास्ट होने के बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. नासिक के इगतपुरी के गोंडे गांव में जिंदल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में गार्जियन मिनिस्टर दादा भूसे मौके पर पहुंचेंगे कि किस तरह आग ने प्लांट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री के ऊपर धुएं की चादर बन गई है. आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here