जूते-चप्पल की कंपनी में लगी भीषण आग।

0
150
2378951 untitled 73 copy
2378951 untitled 73 copy

desk – ग्रुरुग्राम। हरियाणा के ग्रुरुग्राम के आईएमटी मानेसर की एक कंपनी में रविवार को भीषण आग लग गई. आग सेक्टर 8 के प्लॉट नंबर 427 में स्थित जूते-चप्पल की कंपनी में लगी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के आधा दर्जन फायर टेंडर व्हीकल मौके पर आग पर काबू पाने पहुंच गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का नहीं लग पाया पता. इससे पहले आज ही दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगी थी. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई थी. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली थी.फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था. आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हुई थी. जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई गई. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू किया था. इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया था. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here