BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाए जा रहै शिक्षा जागृति अभियान के तहत विगत दिनों ज़िला यूनिट के साथ मिलकर सोसायटी ने निःशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, स्थानीय रॉयल किड्स इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान थे, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ थे, राष्ट्रीय संगठन सचिव हाजी ज़ाहिद खान पठान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशेष अतिथि शहर क़ाज़ी सैय्यद वहीद उद्दीन, सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश सचिव सैय्यद ताहिर अली रतलाम, मंदसौर इकाई के ज़िला मीडिया प्रभारी सरवर खान, सोसायटी की उदयपुर यूनिट के ज़िला अध्यक्ष रईस खान सहित सोसायटी से जुड़े यूसुफ खान, मोहम्मद आसिफ छीपा, मोहम्मद इक़बाल आदि मौजूद थे, कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए राजा महारावल जगमाल सिंह हज वेलफेयर सोसायटी की शिक्षा मुहिम के सहयोगी एवम साक्षी बने उन्होंने सोसायटी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्य समाज को नई दिशा देते हैं, उन्होंने राज्य में इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में अपना सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया, सोसायटी की ओर से उन्हें अभियान का सहयोगी बनने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, रुतबा खान ने वितरित की सामग्री अभियान की ब्रांड एंबेसेडर रुतबा खान ने अभियान से सम्बंधित शिक्षा सामग्री की किट स्कूली बच्चों को तक़सीम की, रॉयल किड्स इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 40 छोटे बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने इस अभियान को वर्ष 2023 में भी चलाए जाने और रुतबा खान को इस वर्ष का भी ब्रांड एंबेसेडर बने रहने का एलान किया, अभियान की शुरुआत बांसवाड़ा से निकलकर अब दीगर ज़िलों तक पहुंचाई जाएगी,डॉक्टर सदफ अंजुम को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. एम.बी.बी.एस. की उपाधि प्राप्त करने वाली मंदसौर की डॉक्टर सदफ़ अंजुम को सोसायटी की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया, उनकी अनुपस्थिति में इसे उनके पिता यूसुफ खान ने स्वीकार किया, राजा साहब के हाथों यह प्रशंसा पत्र एवम अभियान के सहयोगियों को प्रशंसा पत्र वितरित किये गए, रॉयल किड्स इंटरनेशन स्कूल के प्रबन्धक मोहम्मद आकिब को हम क़दम अवार्ड-22 प्रदान किया गया, इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ कुरआन ए पाक की तिलावत से किया गया, रॉयल स्कूल की स्टूडेंट्स ने कलाम पाक की आयत और नात ए पाक पड़ी, अतिथियों का स्वागत संभागीय अध्यक्ष आबिद खान द्वारा किया गया, स्वागत भाषण सैय्यद ताहिर अली ने दिया, गतिविधियों की जानकारी सैय्यद रियाज़ ने दी, कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आसिफ छीपा ने किया. आयोजन समिति के चांदू शाह, हुसैन खान, स्कूल का स्टॉफ आदि मौजूद था.आबिद खान संभागीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी बांसवाड़ा राज।