बच्चों को स्टेशनरी व विद्यालय परिवार को पढ़ाने की सामग्री वितरित कर मनाया जन्मदिवस।

0
249
WhatsApp Image 2023 01 12 at 15.40.58
WhatsApp Image 2023 01 12 at 15.40.58

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बागीदौरा ब्लॉक के कातरिया निवासी मुकुंद कलाल पिता सुखलाल कलाल ने अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च नहीं कर राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय बागीदौरा में 26 बच्चों को रजिस्टर, कॉपियां, पेन और विद्यालय परिवार को पढ़ाने के लिए 2 वाइट बोर्ड, मार्कर एवं 4 डस्टर वितरित कर मनाया जन्मदिवस। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण आज मुकुंद भाई के साथ देखने को मिला। भूरिया ने यह भी कहा कि आज का युवा वर्ग अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च करता है व फिजूल का ढोंग करता है, फिजूल खर्च से बच मानव हित, समाज हित एवं छात्र हित के साथ चलने की हिदायत दी और साथ ही कहाँ कि कोई भी अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च ना करते हुए अच्छा कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश जोशी, अध्यापक प्रवीण हुवोर, भीम आर्मी बागीदौरा तहसील संगठन मंत्री अरुण भूरिया, जगदीश वानिया ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here