पैंट की जेब में मोबाइल फटा युवक हुआ घायल।

0
122
2422505 untitled 122 copy
2422505 untitled 122 copy

desk – खंडवा। यदि आपका मोबाइल फोन ओवरहीट हो रहा है तो वक्त रहते ही सावधान हो जाइए. एक युवक का मोबाइल फोन दो दिन से ओवरहीट हो रहा था. उसने इस बारे में कंपनी को शिकायत भी की थी, लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं निकला. इस बीच ओवरहीट हो रहा मोबाइल जेब में फट गया, जिसकी वजह से यह युवक झुलस गया है. मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है. यहां कैलाश नगर में रहने वाले युवक अर्जुन पवार के जेब में ही उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके जांघ और दोनों पैरों में चोटे हैं. निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अर्जुन पवार ने बताया की हर दिन की तरह जब वह अपने काम पर जा रहा था। लाल चौकी के पास खड़े होकर अपने दोस्त से बात करने लगा. तभी उसके पैंट की जेब से धुआं निकलने लगा. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उसके जेब में ही मोबाइल ब्लास्ट हुआ और मोबाइल नीचे गिर गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए. अर्जुन का पैर भी इस घटना के बाद झुलस गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. अर्जुन को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. अर्जुन ने बताया कि उसका मोबाइल दो दिनों से ओवरहीट हो रहा था और संबंधित कंपनी को उसने शिकायत भी की थी. आरोप है कि मोबाइल कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. कुछ दिन पहले ही इस तरह की घटना खालवा क्षेत्र में हुई थी. जहां बैटरी ब्लास्ट से एक 12 साल का बच्चा घायल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here