सिन्धी पंचायत बांसवाडा जन जागरण रथ यात्रा का भव्य स्वागत।

0
222
WhatsApp Image 2023 01 12 at 9.07.41 PM
WhatsApp Image 2023 01 12 at 9.07.41 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा में हेमू कालानी जन जागरण रथ यात्रा का भव्य स्वागत मां भारती के सच्चे सपूत हेमू कालानी की जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय सिंधु सभा के तत्वावधान में पूरे राजस्थान में निकली हेमू कालानी जन जागरण रथ यात्रा का बांसवाडा पहुंचने पर जोर शोर से अगवानी की गई सिन्धी समाज के अध्यक्ष अनिल मेठानी की अगुआई में सिंधी पंचायत झूले लाल सेवा समिति और सिन्धी महिला सेवा समिति कने

संयुक्त रूप से डायलाब हनुमान मंदिर से दुपहिया वाहन रेली का शुभारंभ किया इस के स्वागत में नगर में जगह जगह स्वागत द्वार और होर्डिंग्स लगाए गए थे रेली डायलाब से शुरू हो कर अंबेडकर सर्किल मोहन कॉलोनी चौराहा होकर हेमू कालानी तिराहे पर पहुंची वहां सिन्धी महीला सेवा समिति द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मौहोल को देश प्रेम के जज्बे से भर दिया हेमू कालानी तिराहे पर रथ यात्रा का नगर परिषद सभापति जेनेद्र त्रिवेदी पार्षद विक्की सिंघानी द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हरीश लालवानी प्रदीप संतवानी सुनील वाधवानी सुनील कालरा दिलीप वाधवानी विजय छाबड़ा रतन आसवानी महीला सेवा समिति की कंचन लालवानी पूनम सोतानी रेखा आरतनी मुस्कान छाबड़ा निशा संतवानी मनाली लखानी

राधिका प्रियानी द्वारा किया गया प्रताप सर्कल कस्टम चौराहा पर पूर्व मंत्री भवानी जोशी द्वारा स्वागत किया गया चेंबर ऑफ कॉमर्स विप्र फाउंडेशन सर्व सनातन जागरण मंच द्वारा भी स्वागत किया गया सिंधु सागर धर्मशाला में यह यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई धर्म सभा में भारत माता मंदिर के राम स्वरूप महाराज विप्र फाउंडेशन के योगेश जोशी भुवन मोहन पंड्या गुरुद्वारा सिंध सभा के ज्ञानी जी हरीश आचार्य प्रकाश पड़या रोहिणी पंड्या भारतीय सिंधु सभा के ईश्वर मोरवानी कैलाश शिवलानी इंद्र कुमार रामानी सुरेश रामरख्यानी उपस्थित थे यात्रा का संचालन हरेश लखानी और झूले लाल सेवा समिति द्वारा किया गया जानकारी प्रवक्ता गिरधारी वाधवानी द्वारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here