बांसवाड़ा, आर. एस. डब्ल्यू. एम. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन पर मयूर नगर लोधा लेडीज क्लब की महिलाओ ने बांसवाड़ा अमलीपाड़ा काकन सेजा गांव के सुदूर बस्ती में गरीब लोगों को सर्दी से बचने हेतु कंबल बाटे क्लब अध्यक्षा वीना तिवारी के नेतृत्व में, मंजू काबरा, इंदिरा भंडारी, सीमा सुथार, सीमा लड्ढा, प्रीति सिसोदिया मंजू शर्मा के साथ अन्य क्लब सदस्य के द्वारा भी सहयोग किया गया ,
साथ ही जवाहर फाउंडेशन की ओर से चल रहे स्वाभिमान भोज में भोजन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी के निर्देशानुसार भोजन करने वाले व्यक्तियों को मिठाई वितरित की गई जहां भोजन करने वाले सभी व्यक्तियों ने जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के दीर्घायु और उनके कार्यों में दिन दूगनी रात चौगुनी वृद्धि हेतु कामना की,
इस अवसर पर सुनील डाड, अरुण वीर सिंह यादव, नरेंद्र भंडारी, गोपाल लाल कबरा, राजेश कुमार अग्रवाल, ममतेष जैन, अजय प्रकाश जैन, महेश मालपानी, देवेन्द्र कुमार शर्मा, बृजेश वर्मा, अभिमन्यु सिंह, शंकर लाल यादव आदि उपस्थित थे,