गेहलोत के बजट पर भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी का कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा का कटाक्ष

0
172
New Movie 2.Movie Snapshot
New Movie 2.Movie Snapshot

भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से क्या कहा आप भी सुने – कि राजस्थान सरकार का 2023 24 का बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों तथा निम्न वर्ग मध्यम वर्ग के लिए उपेक्षा भरा बजट है । जिसमें रोजगार और महंगाई का कहीं से कहीं तक जिक्र नहीं है। प्रशिक्षित बेरोजगारों को सफाई कर्मी तक सीमित कर दिया गया तथा आदिवासी क्षेत्र के लिए पूरी तरह नाकामी बजट है। बांसवाड़ा जिले को इस बजट में कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है। पूर्वर्ती बजट 2020-21, 2022 23 मैं 8 हजार करोड़ की 7 बड़ी घोषणाएं बांसवाड़ा जिले के लिए की थी जिनका आज तक धरातल पर काम नहीं दिख रहा है। 2500 करोड़ से माही परियोजना से अप्पर हाई लेवल कैनाल बांसवाड़ा, बागीदौरा, और कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 338 गांव को सिंचाई उपलब्ध कराना, कुशलगढ़ में स्वतंत्र कृषि उपज मंडी, वागड़ टूरिस्ट सर्किट बनाना, कुशलगढ़ को जिला बनाना, खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र में एक कालेज खोलने,छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने, बांसवाड़ा में कृषि महाविद्यालय की घोषणा, बागीदौरा आनंदपुरी छोटी सरवन मैं औद्योगिक केंद्र की स्थापना, बांसवाड़ा में मिनी सचिवालय, स्टेट हाईवे गढ़ी बागीदौरा और कुशलगढ़, तलवाड़ा हवाई पट्टी का अपग्रेडेशन आदि घोषणाओं को बांसवाड़ा जिले में किया गया पर आज तक धरातल पर किसी प्रकार से कार्य प्रारंभ होते नहीं दिख रहे हैं यह एक चुनावी बजट है राजस्थान सरकार को यहां की जनता समझ चुकी है जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here