BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नकली नोटो के साथ एक युवक को बांसवाड़ा पुलिस टीम ने पकड़ा पुलिस कप्तान राजेश कुमार मीना के आदेश पर ,DYSP सूर्यवीर पैतीस हजार पांच सौ रूपये के साथ आरोपी को रंगे हाथों धरा ईमित्र की दुकान से ऋषभ कलाल पिता अशोक कलाल निवासी हाऊसिंग बोर्ड को पांच पांच सौ की नकली नोटों के साथ सिटी कोतवाली आई सी रमेश चंद्र व अब्दुल मुनाफ की पुलिस टीम ने की इस साल की बड़ी कार्रवाई एक और अन्य फरार साथी की तलाश कर रही है बांसवाड़ा पुलिस सरगर्मी से पुलिस ने सख्ती से पूछा तो बताया परिचित राजेंद्र सिंह राव ने दिए है बैंक खाते में जमा करने हेतु अन्य शामिल आरोपियों की बांसवाड़ा जिला पुलिस कर रही है तलाश।
