BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – राजनंदगाँव अनुसूचित जाति जनजातिय वर्ग के सदस्यों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री विभूदीप बेनेडिक्ट नंद को रज्य स्तरीय पुरस्कारों की श्रृंखला का प्रतिष्ठित गुरू घासीदास पुरस्कार पुरस्कृत कर शील्ड, व प्रमाण पत्र एवं 50000/-रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत क्या गया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्लयू) पद्मश्री तंवर द्वारा विभूदीप बेनेडिक्ट नंद को रज्य स्तरीय पुरस्कारों की श्रृंखला का प्रतिष्ठित गुरू घासीदास पुरस्कार मिलने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।